Followers

Saturday, May 1, 2010

योद्धाओं का महासंग्राम ८ मई को गुडगांव में



भारत में पहली बार योद्धाओं का महासंग्राम विश्व हेविटेट रेसलिंग चैम्पियनशिप २०१० का आयोजन आग्ग्मी ८ मई को गुडगांव में किया जा रहा है । इस आयोजन में ग्रेट खली मुख्य अतिथि होंगे । जबकि कलर्स पर प्रसारित ’ दे दना दन ” के विजेता महाबली संग्राम सिंह ,संजीत सिंह का मुकाबला जैक टैक, सेडो पाजी के साथ विदेशों से आ रहे प्रोफेशनल रेसलरों के साथ होगा ।ये मुकाबला नॉक आउट तथा ड्ब्ल्यू डब्ल्यू ई के कायदा कनून के आधार पर होगा । प्रतियोगिता के रैफरी श्री कुंबन होंगे । प्रतियोगिता को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया जा रहा है , जिसे मशहूर फैशन डिजायनर संजना जॉन संचालित करेंगी । विदित हो कि प्प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतियोगियों की ड्रेस भी संजना जॉन ने डिजायन की है ।
उल्लेखनीय है कि भारत में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । आयोजक डी. एस. बब्बर की माने तो इस प्रतियोगिता की सफलता के बाद देश के अन्य शहरों में भी यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । उनका कहना है कि वे रेसलिंग को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाना चाहते हैं । साथ ही रेसलिंग से एकत्रित होने वाले पैसे को वह जन कल्याण के कामों में लगाना चाहते हैं ।फिलहाल इस आयोजन से आने वाले पैसे का एक हिस्सा कैंसर पीडित ब्च्चों के इलाज पर , बेटी बचाओ अभियान पर तथा यमुना सफाई अभियान पर खर्च किया जाएगा ।